सारठ. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला के दूसरे दिन महिला वार्ड निर्वाचित प्रतिनिधियों को अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गयी. पंचायती राज भारत सरकार की ओर से प्रशिक्षण के लिए जी एनजी स्किल डवलमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मा दिया गया है. कार्यशाला में दिल्ली नोयडा से पहुंची मास्टर ट्रेनर रागिनी यादव ने निर्वाचित महिला वार्ड प्रतिनिधियों को कार्य की जिम्मेवारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. दूसरे दिन प्रशिक्षक रागिनी ने बताया कि आपके पीछे रहने के कारण आज आप निर्वाचित होते हुए भी अपने अधिकारों को नही समझ पा रही है. पंचायत सचिवालय में प्रत्येक माह पंचायत कार्यकारणी की अहम बैठक में आपकी भूमिका सर्वोपरी है. हर महीने अपने अधिकार के अनुसार बैठक में भाग लें. गांव के पिछड़ेपन को बेहतर करने की उपाय को लेकर चर्चा करें. ताकि सशक्त पंचायत का निर्माण हो सके. प्रशिक्षण में बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, वार्ड सदस्य बबली कुमारी, सीमा देवी, देवकी देवी, सुनीति देवी, रतनी देवी समेत सात पंचायत के लगभग 56 महिला वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. प्रशिक्षण को लेकर मास्टर ट्रेनर रागिनी ने बताया कि तीसरे दिन सभी प्रशिक्षण पाने वाले को प्रमाण-पत्र व किट दिया जायेगा. ॰पंचायतों में अपनी जिम्मेवारी कर्तव्य व अधिकार को समझें, तभी सशक्त पंचायत का होगा निर्माण : रागिनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है