करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया गया साइकिल का वितरण प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने किया. इस अवसर पर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काठमेरखी में 9 विद्यालय के लिए शिविर के माध्यम से 186 साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को पठन- पाठन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर साइकिल दी गयी. उन्होंने कहा कि साइकिल के अलावा पोशाक, कॉपी, किताब, छात्रवृत्ति, स्कूल बैग, मध्याह्न भोजन आदि शामिल है. कहा कि छात्र-छात्राएं पठन-पाठन कर विद्यालय का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं साइकिल का रखरखाव सही ढंग से करें ताकि साइकिल अधिक दिनों तक चले. इसके अलावा विभाग द्वारा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलकियारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालतर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांधडीह समेत अन्य विद्यालयों में साइकिल का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है