संवाददाता, देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र से तीन दिनों से लापता रांगा टांड़ गांव निवासी 30 वर्षीय टेकलु कुमार बाउरी का शव कोड़ाबांध जोरिया से बरामद हुआ है. भंडारी बाउरी का पुत्र टेकलु एक अगस्त की रात से ही घर नहीं लौटा था. दो अगस्त को टेकलु की मां उर्मिला देवी ने रिखिया थाने में टेकलु के लापता हाेने की सूचना थाने में दी थी. पुलिस लगातार युवक को तलाश रही थी. सोमवार की सुबह जोरिया में पड़े शव को देख पूर्व मुखिया अमर पासवान ने रिखिया थाना प्रभारी बीरेंद्र उरांव को सूचना दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया व शव को परिजनों को सौंप दिया. शाम चार बजे परिजनों ने रांगापहाड़ी ठठेरी टोला के दो युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए चिरोडीह के पास देवघर-रिखिया रोड को एक घंटे तक जाम कर दिया. परिजनों ने पांच लाख रुपये मुआवजा सहित हत्या आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर टायर जलाकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. जाम में कांवरिये भी काफी फंस गये थे. हरिलाजोड़ी मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई.
आश्वासन के बाद हटाया गया जाम
परिजनों का आरोप था कि टेकलु को बुलाकर पुराने विवाद में मारपीट कर हत्या कर दी गयी व शव को जोरिया में फेंक दिया गया है. टेकलु के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की मांग बार-बार हो रही थी. पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा व पूर्व मुखिया अमर पासवान ने मोहनपुर बीडीओ से फोन पर बात की, जिसके बाद मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत एक लाख रुपये का मुआवजा सहित विधवा पेंशन व आवास का आश्वासन दिया गया, तो जाम हटाया गया. जाम हटाने के दौरान बीडीओ संतोष चौधरी भी पहुंचे. थाना प्रभारी बीरेंद्र उरांव ने बताया कि परिजनों की ओर अभी तक हत्या से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस इस मामले को लेकर चार युवकों से पूछताछ कर रही है. इसमें तीन रांगाटांड़ व एक ठठेरी टोला का रहने वाला है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है