प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह में पहले के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पहले पक्ष से पीड़ित सनातन राय ने कहा है कि वह अपने घर पर था. इसी क्रम में गांव के बसंत राय, मीना देवी, कामेश्वर राय, अशोक राय मिलकर अचानक आये और रड व पत्थर से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे बचाने पीड़ित के परिवार के सदस्य मिथिलेश राय व जानकी देवी आये, तो सभी ने लाठी से दोनों के सिर पर मार कर घायल कर दिया. इसके बाद पीड़ित के गले से चांदी की चेन व घर में रखे बर्तन छीन कर फरार हो गया. वहीं दूसरे पक्ष से पीड़ित बसंत राय ने कहा है कि पुराने विवाद को लेकर गांव के सनातन राय, मिथिलेश राय, जानकी देवी, शोभा देवी, बेबी देवी, ज्ञानशंकर राय मिलकर आये और गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर सभी ने रड से सिर पर हमला कर घायल कर दिया, जिसे बचाने पीड़ित के परिवार के सदस्य आये तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा, साथ ही पीड़ित की पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है