करौं. प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने परियोजना कर्मी, संकुल साधन, सेवी के साथ बैठक की. बैठक में पुस्तक वितरण, सुचारू रूप से मध्याह्न भोजन चलाने, छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करने, विद्यालयों का निरीक्षण करने, शिक्षकों के नियमित विद्यालय आने-जाने, शिक्षकों का बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने आदि विषयों पर बारी-बारी से चर्चा की. बीपीओ ने सभी संकुल साधन सेवी को निर्देश दिया कि वे छात्र-छात्राओं संबंधी किसी भी तरह का प्रतिवेदन देने में विलंब नहीं करें. सभी विद्यालयों से समय पर छात्रवृत्ति का रिपोर्ट हार्ड कॉपी में जमा करने का कार्य करें. विभाग द्वारा दिए गये कार्यों को कतई अनदेखी नहीं करें. उन्होंने कहा कि अपने संकुल के अधीन स्कूलों का प्रत्येक दिन निरीक्षण सभी साधन से भी निश्चित रूप से करें और इसकी सूचना प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करें. मौके पर संकुल साधनसेवी राकेश कुमार राय, चक्रवर्ती,जितेंद्र नाथ शर्मा, उदय कुमार राय, आनंद प्रकाश सिंह, मोहम्मद सतार, इरशाद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है