Road Accident | देवघर, आशीष कुंदन: देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक से बंपास टाउन मार्ग पर आज मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में बच्चे को स्कूल पहुंचाने जा रहे पिता की मौत हो गयी. सुबह करीब 07:30 बजे जमुना जोर के पास संत जेवियर्स स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. पिता के साथ गाड़ी पर बैठा 5 वर्षीय पुत्र भी घायल है. मृतक की पहचान करनीबाग निवासी आर्किटेक्ट इंजीनियर आलोक कुमार (34वर्ष) के रूप में हुई है. घायल पुत्र का नाम अर्णव आनंद बताया गया है. वह नर्सरी कक्षा का छात्र है.
आलोक को कुचलते हुए आगे बढ़ी बस
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आलोक स्कूटी से अपने बेटे को संत फ्रांसिस स्कूल पहुंचाने जा रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रही अनियंत्रित स्कूल बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. इससे आलोक सड़क पर गिरा और दूसरी तरफ उसका बेटा सड़क से नीचे गिरकर घायल हो गया. इस क्रम में बस आलोक के कमर को कुचलते हुए आगे बढ़ा और कुछ दूर तक उसे घसीटते हुए ले गया. इसके बाद बस ने आगे एक टोटो को भी धक्का मारा और सामने से आ रही एक कार से टकराकर रुक गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बस पर सवार बच्चे बाल-बाल बचें
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर कार सामने नहीं आती, तो बस सामने जमुना जोर नाले में गिर जाती. बस पर दर्जनों बच्चे सवार थे. उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती थी. गनीमत रही कि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं. घटना में टोटो के भी परखच्चे उड़ गये. टोटो चालक को भी हल्की चोट आयी है.
45 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस और पुलिस
इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया, फिर बस से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि बस को खलासी चला रहा था, जिसके पास लाइसेंस भी नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के करीब 45 मिनट बाद एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची. इसके पूर्व ही घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजन व परिचित आलोक को घटनास्थल से उठाकर कार से सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद आलोक को मृत घोषित कर दिया. बस चालक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela: प्रशासन के आदेश की अनदेखी, खुलेआम बिक रहा गांजा, चिलम और तंबाकू
रांची में 1 अगस्त से जमीन-फ्लैट खरीदना होगा महंगा, कीमतों में 12% तक बढ़ोतरी संभव
Smart Meter: नहीं रहेगा पर्याप्त बैलेंस, तो 25 जुलाई से कटेगी बिजली, JBVNL ने जारी किया नोटिस