पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र की सिमलगढ़ा पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी उमेश हांसदा ने जेपीएससी की परीक्षा पास कर परिवार व क्षेत्र में मान बढ़ाया है. उनका चयन जेपीएससी में प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है. उमेश का एसटी कोटा में 11वां रैंक है. उन्होंने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में प्राप्त किया है. उमेश हांसदा जिला परिषद भाग संख्या 25 के सदस्य मिशिर हांसदा के पुत्र हैं. जबकि उसके नाना झारखंड चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू हैं. उमेश की सफलता पर उसकी माता महादी मुर्मू, पिता मिशिर हांसदा, नाना नरसिंह मुर्मू, भाई, बहन व अन्य परिजनों हर्ष जताया है. उमेश ने बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई मध्य विद्यालय शिमलगढ़ा से जबकि कक्षा छह से इंटर तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय रिखिया से हुई, जिसके बाद उसने बीटेक की शिक्षा कोल्हान यूनिवर्सिटी के चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज से की. यह सफलता कड़ी मेहनत, माता-पिता, नाना-नानी के आशीर्वाद भाई-बहन के सर्पोट के बल पर मिला है. उसके सफलता पर परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है