सारवां. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सोमवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिन्हा संग डॉ जैकी शेखर, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, एफटी सुमन झा, नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार ने परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर प्रभारी ने बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार कार्यक्रम के तहत गांव के लोगों को यह रथ जागरूक करेगा. क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश को देगा. मौके पर बीडीएम प्रशांत कुमार, चितरंजन सिंह, मोना कुमारी, मुन्ना सिंह, दिवाकर सिंह, प्रभाकर पत्रलेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है