सारवां. थाना क्षेत्र के सारवां-देवघर स्थित पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल पर चढ़ गयी. कार सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई है. दरअसल, मंगलवार की रात करीब नौ बजे सारवां स्टेडियम के पास दुलमा बांध मोड़ की पुलिया पर मंगलवार रात को सारवां से देवघर की ओर जा रही कार का संतुलन बिगड़ जाने से कार पुलिया की रेलिंग पर चढ़ गयी और गड्ढे में गिरने से बचा. वहीं, कार का एयर बैग खुल जाने से चालक और सवार की जान बची और कार रेलिंग पर फंसी रह गयी. वहीं, पुलिया से कार के टक्कर की आवाज सुनकर आसपास ग्रामीण और राहगीर जमा हो गये. लोगों ने कार से घायल सारवां निवासी गणेश कुमार( 23) और ठाढ़ीदुलमपुर देवघर के समरेश कुमार (32) को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद समरेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल(देवघर) रेफर का दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है