प्रतिनिधि मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव में दहेज के खातिर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता रेखा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर अपने ससुराल वालों में पति गुलशन यादव, देवरा मंटू यादव,सांस आशा देवी और ससुर महेंद्र यादव पर दहेज के खातिर घर से गाली-गलौज कर मारपीट कर निकलने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि पिछले दो साल पूर्व हिंदू रीति रिवाज से मेरी शादी लेटवावरण गांव निवासी गुलशन यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल में कुछ दिन तक ठीक-ठाक रखा. आरोप लगाया कि दहेज के खातिर मेरे मायके से एक बुलेट और दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगे. वही मेरे मायके से पैसे नहीं देने पर मुझे मारपीट का प्रताड़ित करने लगा. बताया कि इस मामले में ग्रामीणों की ओर से पंचायती भी बैठायी गयी. फिर भी ससुराल वालों ने नहीं माना और मेरे पिताजी पर दबाव डाला कि बुलेट और पैसे देने पर ही बेटी कों रखें वहीं पिताजी ने बताया कि शादी में पहले ही काफी उपहार और बड़ी राशि दी है, जिसके कारण कर्ज में दब गये हैं. पीड़िता फिलहाल में अपने मायके लुटियातरी गांव में रह रही है. पीड़ित विवाहिता के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है