चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई पिछले सात दिनों ठप रहने से कोलियरी व राज्य सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. कोयला ढुलाई चालू कराने के लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके आनंद के नेतृत्व में मंगलवार को चितरा कोलियरी में कार्यरत जेसीसी सदस्यों ने सामूहिक रूप से जामताड़ा उपायुक्त से मिले और कोयला ढुलाई जल्द चालू कराने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि कोयला ढुलाई बाधित रहने से कोलियरी, राज्य सरकार व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है. साथ ही कहा कि जामताड़ा उपायुक्त ने ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने का आश्वासन दिया. मौके पर कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, जेसीसी मेंबर पशुपति कोल, योगेश राय, मनोज तिवारी, कृष्णा सिंह, अभिषेक कुमार, रामदेव सिंह, अरुण पांडेय, बलदेव महतो, युधिष्ठिर यादव, बीरेंद्र मंडल, पूरण दत्ता के अलावा सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है