संवाददाता, देवघर : ग्रामीण विकास विभाग (भारत सरकार) के सचिव शैलेश कुमार सिंह रविवार को देवघर पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने केंद्रीय सचिव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. केंद्रीय सचिव जिले में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जेएसएलपीएस द्वारा जिले में किये जा रहे कार्य की प्रगति रिपोर्ट से अवगत हुए. केंद्रीय सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार आवास योजना का लाभ समय पर लाभुकों को उपलब्ध करायें. निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाये. मनरेगा में लंबित पुरानी योजनाओं को भी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही जलसंरक्षण से जुड़ी योजनाओं मनरेगा की योजनाओं का काम कराने को कहा गया. बैठक में उन्होंने विकास योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर हासिल करने के लिए लंबित योजनाओं को चिह्नित कर निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, डीआरडीए निदेशक नरेश रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है