सारवां. प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन रिक्ता चंद का तबादला को लेकर बाल संसद की ओर से स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाल संसद के मंत्रियों ने सादे समारोह में अपने पूर्व वार्डन को विदाई दी. इस अवसर पर वार्डन ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर विद्यालय के नये वार्डन स्वाति सिंह, बाल संसद के स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया, शालू, आरती, अनुशासन मंत्री गुंजा, शिक्षा मंत्री मीना, पोषण मंत्री जयश्री कुमारी, जल मंत्री खुशबू, सफाई मंत्री करीना, ज्योति उपस्थित मंत्री अंजलि, दुर्गा के अलावा विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है