सारठ बाजार. जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 81 लाख की लागत से प्रखंड की मंझालीडीह पंचायत के सुगदीबाद गांव के जोरिया पर बना चेकडैम का गार्डवाल टूट गया, जिससे लगभग दो से तीन एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गयी. इससे किसान आक्रोश है. इस संबंध में ग्रामीण मनोज यादव, दुबराज यादव, हलधर महतो, किसान यादव, नित्यानंद यादव ने बताया कि तीन माह पहले चेकडैम का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा बनवाया गया था. चेकडैम और गार्डवाल निर्माण में संवेदक द्वारा जैसे तैसे नियम को ताक में रखकर कार्य कराया गया जिस कारण निर्माण के तीन माह बाद ही पहली बारिश में गार्डवाल टूटकर बाह गया है सात खेत ओर धान को बहा दिया है चेक डेम निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता को लेकर विभाग के अधिकारी को शिकायत किये थे, लेकिन जांच करने कोई अधिकारी नहीं आये. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. गार्डवाल टूटने से किसानों का दो से तीन एकड़ में लगा धान का फसल और खेत बर्बाद कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई की मांग की. वहीं, खेत ओर धान की फसल बर्बाद की मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है