मधुपुर. शहर के मदीना मोहल्ला स्थित खानकाहे चिश्तिया निजामिया के सदस्यों ने ईद की नमाज अदा की. साथ ही आपस में लोगों ने गले मिलकर ईद मुबारकबाद दिया. सभी एक पंक्तिबद्ध होकर सेवाइयां भी खाया व एक-दूसरे को बधाई दी. हिन्दू मुस्लिम एकता एवं अखंडता को बरकरार रखने की अपील भी की गयी. इसमें दूर दराज से आये सूफी विचार धारा के लोग हुजूर शाह सूफी कुर्बान अली चिश्ती निजामी के सरपरस्ती एवं इमामत में ईद की नमाज अदा की. इस अवसर पर चिश्ती इमामुद्दीन, चिश्ती फिरोज, फरीद कुद्दश, आलमगीर चिश्ती, मो. लुकमान, तनवीर, आदिल, तौसिफ, फैजान, इरफान, जीशान, अय्यूब, मकसूद, ताहिर, तैयब लोगों ने भी ईद की खुशी में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है