चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत कोयला मजदूरों ने संडे (रविवार) देने और चितरा कोलियरी को बचाने की मांग को लेकर गेट मीटिंग की. साथ ही कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस अवसर पर श्रमिक संगठनों के नेताओं ने कोलियरी प्रबंधन से मांग की कि कोलियरी में कार्यरत कर्मचारियों को पूर्व की तरह संडे देना होगा. कहा कि संडे नहीं दिये जाने कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. कोयला मजदूर अपना पसीना बहाकर कोयला उत्पादन करते हैं. इसके बावजूद कर्मियों को संडे के दिन ड्यूटी नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोलियरी में इनदिनों संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की है. कहा कि वे प्रबंधन से चितरा को बचाने की मांग करते हैं. साथ ही कहा कि बहुत जल्द कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के पास प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, वरुण सिंह, अरुण पांडेय, अरुण महतो, बलदेव महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है