23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलियरी कर्मियों के लिए लंच टाइम और कार्यावधि की गयी सुनिश्चित

चितरा कोलियरी प्रबंधन ने नोटिस देकर कर्मियों की तय की कार्यावधि

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोयला कर्मियों व अधिकारियों के काम करने के समय को लेकर एक सूचना दी गयी है, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्य समय को औपचारिक रूप से नियमित कर दिया गया है. कार्यालय आदेश के अनुसार कोलियरी के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को अब निश्चित ड्यूटी समय और भोजनावकाश का पालन करना होगा. पत्र में कहा गया है कि सभी कर्मियों को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहना जरूरी होगा. उल्लेखनीय है कि कुल कार्य समय 8 घंटे होगा, जिसमें भोजनावकाश की अवधि शामिल नहीं है. भोजनावकाश का समय विभिन्न विभागों के अनुसार समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है, जिसमें कार्यालय दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक. वर्कशॉप एवं फील्ड ऑपरेशन दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक और ई एंड एम सेक्शन दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक दिया गया है. इस संबंध में चितरा कोलियरी के अधिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी द्वारा हस्ताक्षरित इस सूचना में स्पष्ट कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उक्त समय का तत्काल प्रभाव से पालन सुनिश्चित करें. क्षेत्रीय प्रबंधन ने इसे सख्ती से लागू करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिया है. यह सूचना महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन), कोलियरी प्रबंधक समेत कोलियरी के सभी इकाइयों के विभागाध्यक्ष को प्रेषित कर दी गयी है. नोटिस बोर्ड पर भी इसे चिपकाया गया है, जिससे सभी कर्मचारी समय पालन के प्रति जागरूक रहें. इस संबंध में कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी व मशीनों के रख रखाव व मरम्मत कार्य सुनिश्चित के लिए निर्णय लिया गया है. इससे कोलियरी संचालन नियमपूर्वक किया सके और कोलियरी को निजीकरण में जाने से रोका जा सके. हाइलाइर्ट्स : अब नियमित कार्यावधि निर्धारित, अधिकारियों व कर्मियों के लिए समय सारिणी में किया गया बदलाव चितरा कोलियरी प्रबंधन ने नोटिस देकर कर्मियों की तय की कार्यावधि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel