चितरा. चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से सोमवार को कोलियरी के विस्तारीकरण के लिए तुलसीडाबर निवासी लोबिन मरांडी, सजनी मुर्म व सुशील मुर्मू के खाली घर को बुलडोजर से गिराकर ध्वस्त करवाया. मालूम हो कि उक्त तीनों के मकान कोलियरी के मुहाने पर स्थित था. जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत कोलियरी प्रबंधन ने मुआवजा देकर मकान को ध्वस्त कर जमीन मुक्त किया. इस दौरान तीनों मकान मालिकों को मकान का बकाया मुआवजा भी भुगतान कर दिया गया. जिसमें सुशील मुर्मू को 5.8 लाख, सजनी मुर्मू को 45398 हजार व लोबिन मरांडी को 4.75 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. इस संबंध में कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि कोलियरी के विकास व विस्तार के लिए घर खाली कराया गया. मौके पर सहायक प्रबंधक हरकनाथ, सर्वेयर ज्ञानेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है