23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 दिनों से कोयला ढुलाई बंद होने से कोलियरी को लाखों का नुकसान : उमेश प्रसाद

चितरा: कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों की हुई आपात बैठक

चितरा. कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर कोलियरी प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों की आपात बैठक बुलायी. इस दौरान कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर विमर्श किया गया. बतादें कि पिछले 12 दिनों से कोयला ढुलाई ठप है. इस संबंध में सोमवार को चितरा स्थित अतिथिशाला में कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोलियरी में कार्यरत यूनियन प्रतिनिधियों की एक आपात बैठक बुलायी गयी, जिसमें कोलियरी प्रबंधन की ओर से अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक टीके मिश्रा, क्षेत्रीय अभियंता एके सिंह, लिपिक रफाकत अंसारी आदि शामिल हुए. मौके पर कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने यूनियन प्रतिनिधियों से कहा कि कोयला ढुलाई चालू नहीं होने से कोलियरी को भारी नुकसान हो रहा है. इससे कोल कर्मियों को मिलने वाली मासिक वेतन, ओटी, संडे भुगतान पर संकट मंडरा रहा है. कहा कि कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई चालू करना ही मुख्य मुद्दा है. इस मामले पर सभी को अपने स्तर से पहल करने की विशेष जरूरत है. वहीं, यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि वे कोलियरी हित में सहयोग करने को तैयार हैं. कहा कि कहा कि प्रबंधन को चाहिए कि इस गंभीर मुद्दे पर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से उच्चस्तरीय वार्ता करें व ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने की पहल की जाये. साथ ही कहा कि कोयला ढुलाई करना ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की जिम्मेवारी है. मौके पर यूनियन प्रतिनिधि चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, पशुपति कोल, अरुण महतो, नवल किशोर राय, श्याम सुंदर तिवारी, मनोज तिवारी, अरुण पांडेय, रामदेव सिंह, योगेश राय, वरुण सिंह, बलदेव महतो, प्रसादी दास, आदर्श दास, गौतम महतो आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: यूनियन प्रतिनिधियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने को लेकर की आपात बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel