सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आराजोरी पंचायत के चुनरडीह गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. अंचल प्रशासन की लापरवाही से चुनरडीह गांव के लाभार्थी गोवर्धन ठाकुर को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. दरअसल, गोवर्धन ठाकुर के आधार नंबर पर प्रधानमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन पूर्व में हो चुका है. यह तब सामने आया जब शनिवार को मुखिया और पंचायत सेवक ने लाभुक के नाम से दोबारा रजिस्ट्रेशन करने का प्रयास किया. पंचायत सेवक ने गोवर्धन ठाकुर के नाम से जब प्रधानमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन के लिए आधार नंबर डाला तो पता चला कि उनके नाम से पहले ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इसकी जानकारी न लाभुक को है और न पंचायत सेवक और मुखिया को. बताया गया कि उनका नाम पीएम आवास की प्रतीक्षा सूची में दर्ज है. आवास निर्माण को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का नंबर आने पर लाभुक ने कागजातों के साथ मुखिया पति संजय वर्मा के पास पहुंचा और सिस्टम में आधार नंबर डालते ही आधार नंबर पहले से रजिस्ट्रेशन होने की जानकारी मिली. इस संबंध में मुखिया रेखा देवी ने बताया कि लाभुक आवास लेने योग्य है. लाभुक की पीएम आवास योजना के वरीयता सूची में नाम दर्ज होने के कारण उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही थी. पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन होने की बात बतायी जा रही है. जानकारी अधिकारी दिये हैं. जांच कर आगे कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है