23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाय-खाय के साथ चार दिनी चैती छठ पूजा शुरू

मधुपुर में चैती छठ पूजा को लेकर नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई करायी जा रही

मधुपुर. चैती छठ पूजा को लेकर नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई करायी जा रही है. शहर के पंच मंदिर रोड स्थित झील तालाब, स्टेशन रोड के पंपू तालाब छठ घाट में छठ व्रतियों के लिए नप के सफाई कर्मी लगातार तालाब के आसपास पड़ी गंदगी को हटाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ अर्घ्य देने के लिए घाट निर्माण कार्य किया जा रहा है. सभी घाटों की सफाई की जा रही है. छठ व्रतियों को घाट पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी छठ घाटों पर रोशनी व साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की गयी है. झील तालाब छठ घाट में पूजा कमेटी द्वारा पंडाल निर्माण काम कराया जा रहा है. अर्घ्य के दौरान घाट पर अगरबत्ती, दूध का निः शुल्क वितरण किया जायेगा. जबकि श्रद्धालुओं के लिए गर्मी को देखते हुए शरबत की व्यवस्था की गयी है. चार दिनी सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. चैती छठ और रामनवमी को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. बाजार में बज रहे छठ व रामनवमी के गीतों से पूरा वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया है. कुछ छठ घाटों को छोड़कर अधिकतर जगहों पर छठ घाट की सफाई पूरी कर ली गयी है. ———————- चैती छठ पूजा को लेकर छठ घाटों में साफ-सफाई, पंडाल निर्माण शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel