27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : श्रावणी मेले में तीन पालियों में होगी सफाई, दो कंपनियों को मिला जिम्मा

श्रावणी मेले के दौरान मेला क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम ने व्यापक तैयारी कर ली है. मेला क्षेत्र में 24 घंटे सफाई सुनिश्चित करने के लिए तीन पालियों में सफाई करायी जायेगी.

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के दौरान मेला क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम ने व्यापक तैयारी कर ली है. मेला क्षेत्र में 24 घंटे सफाई सुनिश्चित करने के लिए तीन पालियों में सफाई करायी जायेगी. इसके लिए निगम द्वारा निकाली गयी निविदा को अंतिम रूप दे दिया गया है. गुरुवार को नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में टेंडर खोला गया. इस दौरान कुल पांच कंपनियों ने टेंडर डाला था, लेकिन तकनीकी कारणों से तीन कंपनियों की निविदा रद्द कर दी गयी. शेष दो कंपनियां श्याम इंटरप्राइजेज एवं श्रीराम इंटरप्राइजेज को आपसी सहमति के आधार पर कार्य बांट कर सफाई कार्य करने की स्वीकृति दी गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच आपसी सहमति बनी है, इसलिए दोनों को संयुक्त रूप से कार्य का जिम्मा सौंपा गया है. इस सफाई कार्य पर लगभग ढाई करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मालूम हो कि श्रावणी मेला के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एक हजार से अधिक सफाई मित्र तैनात किए जायेंगे. टेंडर के नियमों के अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनियों को 750 सफाई मित्र उपलब्ध कराने होंगे. तीन पालियों में प्रतिदिन ढाई सौ सफाई कर्मी आठ-आठ घंटे की ड्यूटी में मेला क्षेत्र में सफाई करेंगे. इसके अतिरिक्त नगर निगम और एजेंसी के सफाई कर्मी भी सफाई कार्य में योगदान देंगे. मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, लेखा पदाधिकारी रोशनी टोप्पो, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, सतीश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel