मधुपुर. शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर स्थित नगर पुस्तकालय में बुधवार को नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान को लेकर छात्रों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर नप कर्मियों की ओर से छात्रों को सफाई रखने व अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाने की जानकारी दी गयी. वहीं, सिटी मैनेजर सुभाष हेंब्रम ने बच्चों को बताया कि स्वस्थ समाज की कल्पना तभी की जा सकती है. जब तक अपने आसपास सफाई हो. इससे होने से गंभीर बीमारी होने का डर बना रहता है. मौके पर सफाई निरीक्षक आनंद पासवान, फील्ड सुपरवाइजर मिथुन प्रसाद रवानी, अमरजीत पासवान, सदन रावत, संजय कुमार, मनीष कुमार, अशफाक अंसारी, औरंगजेब अंसारी, भूपेंद्र भगत आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: नगर पुस्तकालय में नप की ओर से चलाया गया स्वच्छता जागरुकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है