संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले में नगर निगम की ओर से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मेला क्षेत्र में 750 सफाई मित्रों की टीम 24 घंटे सफाई व्यवस्था में जुटी है. साफ-सफाई, कचरा उठाव व निष्पादन के साथ ही हाइजीन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को देवस्थल जैसा अनुभव मिल सके.
मेला क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग व ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है. साफ-सफाई कार्यों पर निगरानी के लिए अधिकारियों की टीम भी मुस्तैद है. प्रतिनियुक्त सफाई मित्रों को पालियों में बांट कर 24 घंटे सफाई करायी जा रही है.हर गली-हर मोड़ पर दिख रही सजगता
मेला क्षेत्र के हर गली-मोड़, रूट लाइन, शिवगंगा तालाब से लेकर बाबा मंदिर तक की सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस किया गया है. स्थायी व चलंत शौचालयों की नियमित सफाई हो रही है. वहीं स्नानागारों, बायोटॉयलेट्स की स्वच्छता भी बरकरार रखने के लिए अलग से टीम तैनात की गयी है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्वच्छता से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जरूरतों पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है