22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलियरी के हाजिरी घर में घुसा बारिश का पानी, कर्मियों की बढ़ी परेशानी

कोलियरी प्रबंधन केवल कोयला उत्पादन व डिस्पैच में ही में परेशानी

चितरा. एसपी मांइस चितरा कोलियरी के हाजिरी घर में बारिश का पानी घुस जाने से कर्मियों को परेशानी हो रही है. दरअसल, माॅनसून की पहली बारिश ने ही कोलियरी प्रबंधन की व्यवस्था का पोल खोलकर रख दी. कर्मियों को सभी सुविधा देने का दावा तो करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ और ही देखने को मिलता है. गत मंगलवार रात को हुई मूसलाधार बारिश होने से जगह-जगह जलजमाव हो गया. साथ ही कोलियरी के अटेंडेंस घर में बारिश का पानी घुस जाने से वह कीचड़मय हो गया है. साथ ही अटेंडेंस घर परिसर में भी जलजमाव से चारों ओर कीचड़मय हो गया. इससे अटेंडेंस बनवाने वाले कोल कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कोयला कर्मी दिनेश्वर महतो, संतोष कुमार महतो, नरसिंह महतो, सुनील कुमार सिंह, शंकर मल्लिक, हसमुद्दीन अंसारी, जलाउद्दीन मियां, राजेश कुमार, अटेंडेंस क्लर्क बद्री मंडल, चिंतामणि महतो, इशाक अंसारी, बबलू राय, मनोज मंडल, गुणाधर महतो, शंकर दास, आलोक दास, मानिक यादव ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन केवल कोयला उत्पादन व डिस्पैच में ही में ही लगी रहती है, कर्मियों को कार्यस्थल पर क्या-क्या परेशानी झेलनी पड़ती है, वह उन्हें दिखाई नहीं देता. साथ ही रेस्ट सेंटर का भी पूरी तरह जर्जर हो गयी और कभी भी जर्जर शेड गिर सकता है. जिससे शेड में आराम करने वाले कर्मियों के साथ बड़ी घटना भी हो सकती है. कर्मियों ने प्रबंधन से मांग की है कि हाजिरी घर की साफ-सफाई कराई जाय, रेस्ट शेल्टर की मरम्मत व बारिश का पानी निकासी के लिए अविलंब कार्य कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel