चितरा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह दिशोम गुरु शिबू साेरेन के निधन से कोलियरी प्रक्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके आकस्मिक निधन पर कोलियरी कर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया. इस अवसर पर मजदूर नेता पशुपति कोल, निर्मल मरांडी, होपना मरांडी, श्याम तिवारी, प्रसादी दास, दिनेश कुमार महतो ने कहा कि गुरुजी के चले जाने से एक युग का अंत हो गया. उन्होंने कहा कि उनका जन्म नेमरा में जरूर हुआ था, लेकिन उनका कार्य क्षेत्र दुमका ही रहा. यही से वे 7 बार सांसद चने गए और तीन बार राज्य सभा सांसद भी रहे. आदिवासी समाज के लोगों के साथ सभी समाज के लोगों को संगठित किया. वे झारखंड के अग्रणी नेता थे. गुरुजी सभी झारखंडवासियों के दिलों में हमेशा रहेंगे. हम सभी उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे. मौके पर सोना लाल सोरेन, सष्टी चरण महतो समेत अन्य कोयला कर्मियों ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है