करौं. प्रखंड परिसर में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शिबू सोरेन को झामुमो कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. झारखंड राज्य के निर्माता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील हांसदा, प्रहलाद दास, महेश सिंह, जितेंद्र प्रसाद यादव, सुखेंदु मंडल, शहाबुद्दीन अंसारी, मुकेश रवानी, नुनुराम रवानी, महिला नेत्री ऋतु पांडे, अंजली कुमारी, मुन्ना रवानी, सीताराम मरांडी, शालिग्राम टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है