करौं. स्थानीय करौं बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संगठन सृजन के तहत बैठक की गयी. बैठक में विरेनगड़िया, नागादोरी, गंजोबारी, सिरसा, रानीडीह, डिंडाकोली, सालतर व बदिया आदि पंचायतों से आये दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पंचायत संगठन निर्माण पर बल दिया. बैठक में प्रखंड के चौदह पंचायतों में बारी-बारी भ्रमण कर पंचायतों का निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी पंचायतों के संगठन निर्माण की तिथि की घोषणा व चुनाव पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. वहीं, प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. महिलाओं के बिना संगठन अधूरा है. राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. मौके पर सागर दास, चन्द्रदेव दास, किशोर तुरी, अजित पंडित, पारस यादव, संतोष तुरी, भीम तुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है