पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र की बगदाहा पंचायत के दुम्मा गांव में दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में क्षेत्र की कुंआरी कन्याओं के साथ सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा दुम्मा दुर्गा मंदिर से दुम्मा तालाब पहुंची, जहां विधि-विधान के साथ पंडित सुधीर ओझा व अधीर ओझा ने घाट पूजन करायी, जिसके बाद कलश में जल भर कर कलश यात्रा शुरू हुई. कलश यात्रा की अगुवाई मुख्य पुजारी मुरार यादव व उनकी धर्मपत्नी कल्पना देवी कर रही थी. मौके पर मुखिया गोलक बिहारी यादव समेत आनंद यादव, सुबोध यादव, गणेश चौधरी, श्रीनाथ यादव, महेश्वर यादव, अशोक चौधरी, उत्तम यादव, पांडव चौधरी, आनंद चौधरी, सांतो महतो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. आयोजन कमेटी ने बताया कि गुरुवार को कुमकुम बिहारी का भक्ति जागरण कार्यक्रम होगा. दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव में भक्ति की धारा बह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है