पालोजोरी. प्रखंड के 13 स्कूलों के संयोजकों ने 16 जुलाई को एमडीएम का एसएमएस नहीं किया. रिपोर्ट मिलने पर बीइइओ अमिताभ झा ने एसएमएस नहीं करने वाले संबंधित स्कूल के संयोजकों को शो-कॉज कर जवाब मांगा है. एमडीएम से संबंधित मॉनिटरिंग के दौरान इन स्कूलों द्वारा एसएमएस नहीं करने की जानकारी बीइइओ को मिली थी. इन स्कूलों ने नहीं किया था एसएमएस-यूएमएस तिलैया, आदर्श मध्य विद्यालय पालोजोरी बालक, यूएमएस गढ़सरा, यूपीएस जरुवाडीह, हड़तोपा, नवाडीह(मटियारा), ताराबाद कोलटोला, खरको, बेरवामारनी, बांसनली, शंखपाडा, विराजपुर, बेलमी व डोमगढ़ा शामिल है.
आंतरिक अंकेक्षण नहीं कराने वाले स्कूलों के संयोजकों से मांगा स्पष्टीकरण:
वहीं नौ जुलाई को जिन स्कूलों के संयोजकों द्वारा एसएमसी के खर्च का आंतरिक अंकेक्षण नहीं करवाने पर संबंधित स्कूल के संयोजक को भी शो-कॉज किया गया है. बीइइओ अमिताभ झा ने कार्रवाई करते हुए कहा कि एसएमसी व विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में एसएनए के तहत खर्च किए गए तमाम मदों का ऑडिट होना था. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर द्वारा पत्र जारी किया गया था. नौ जुलाई को ऑडिटर की टीम पालोजोरी पहुंची थी, लेकिन कई स्कूलों के संयोजकों द्वारा निर्देश के बाद भी इंटरनल ऑडिट नहीं कराया था. इसे विभागीय आदेश की अवहेलना बताते हुए संयोजकों पर लापरवाही की बात कही है. वहीं, बीइइओ ने दो दिनों के अंदर शोकॉज का जवाब मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है