27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, चिलचिलाती धुप में कई श्रद्धालु गश खाकर गिरे

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ व भीषण कर्मी के कारण कई श्रद्धालु गश खाकर गिरे

ओवरब्रिज से लेकर प्रशासनिक भवन तक श्रद्धालुओं में दिखी अफरातफरी

शीघ्रदर्शनम का कूपन लेनेवाले श्रद्धालु भी हुए गर्मी से परेशान

संवाददाता, देवघर

बाबा बैद्यनाथधाम में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. चिलचिलाती धुप में कतारबद्ध श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालत इतनी बिगड़ गयी कि मंदिर के प्रशासनिक भवन में तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवान भी पस्त हो गये. श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर बढ़ी कि प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट भी पूरी तरह बंद नहीं किया जा सका. ओवरब्रिज पर दो नहीं, तीन-तीन कतारें लगी थीं. गर्मी और उमस में श्रद्धालु बेहोश होते रहे. प्रशासनिक भवन के अंदर बने होल्डिंग प्वाइंट से दो बार बेहोशी की हालत में लोगों को बाहर निकाला गया. स्थिति को संभालने के लिए मंदिर प्रबंधक ने खुद मोर्चा संभाला. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित कर कतारबद्ध किया गया. तब तक कड़ी धुप के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बाद में प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट बंद कर धीरे-धीरे कतार व्यवस्था को नियमित किया गया.

रात आठ बजे तक हुआ जलार्पण

कई जगहों पर कतारबद्ध भक्तों को निकालना मुश्किल हो गया था. कूपनधारी श्रद्धालुओं की कतार में भी यही हाल देखने को मिला. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मंझलाखंड में काठ गेट लगातार चलाना पड़ा. बावजूद मंदिर का पट रात आठ बजे ही बंद हो सका. बाबा मंदिर परिसर के बाहर का नजारा भी कम चिंताजनक नहीं था. बाहर से आये श्रद्धालुओं की गाड़ियां सड़क किनारे पार्क होने के कारण मानसरोवर, शिवगंगा, बीएन झा रोड सहित पूरे क्षेत्र में घंटों लंबा जाम लगा रहा. पट बंद होने तक करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा सहित अन्य मंदिरों में जलार्पण किया. इनमें से 4918 श्रद्धालुओं ने कूपन व्यवस्था के तहत जल चढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel