23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deogher news : वार्डों का चिकित्सक नियमित करें विजिट, भर्ती मरीजों को दें बेहतर सुविधा : सीएस

सीएस ने मंगलवार को सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों, जांच केंद्र, दवा वितरण केंद्र, आइसीयू व निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने प्रभारी डीएस को कई दिशा निर्देश दिये.

संवाददाता, देवघर . अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसे लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से मिलकर समस्या को जाना, साथ ही उपस्थित वार्ड इंजार्च को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. इसके अलावा उन्होंने वार्ड में चिकित्सकों का विजिट होता रहे, इसे लेकर प्रभारी डीएस को निर्देश दिये. मौके पर उन्होंने सभी वार्ड, जांच केंद्र, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, दवा वितरण केंद्र, ओटी और आइसीयू का निरीक्षण किया. आइसीयू के निरीक्षण के दौरान वार्ड में मरीज के साथ कई परिजनों के रहने को लेकर उन्होंने फटकार लगायी. परिजनों को आइसीयू से बाहर रहने का निर्देश भी दिये. वहीं अस्पताल में मरीजों के लिए पीने का पानी की व्यवस्था को भी देखा. वहीं कुपोषण उपचार केंद्र में पदस्थापित काउंसलर को आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लेकर कुपोषित बच्चों की पहचान कर केंद्र में लाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा अन्य प्रकार की व्यवस्था को देखते हुए सुधार करने को कहा. मौके पर डॉ सीके पंकज, बिजय कुमार, मुज्जफरूल हक समेत समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel