संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की और से मेला के दौरान कांवरियों को सुविधा को लेकर प्रस्ताव व बजट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा दिया गया है, साथ ही जिला प्रशासन ने विभाग को भी उपलब्ध करा दिया है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि इस साल श्रावणी मेले में पिछले साल की तुलना में बेहतर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बीते साल की अपेक्षा दो और शिविरों को बढ़ाया गया है.
पिछले साल 30 स्थायी व अस्थायी शिविर थे, जिसे इस साल बढ़ाकर 32 कर दिया गया है. इसमें पुराना सदर अस्पताल में 50 बेड का अस्पताल बनाया गया है. वहीं 10 बेड का शिविर दुम्मा, बीएड कॉलेज, कुमैठा, व नेहरू पार्क में बनाया जायेगा. वहीं 32 स्वास्थ्य शिविरों में से मेला क्षेत्र में 15 प्राथमिक उपचार केंद्र शिविर संचालित किया जायेगा. वहीं मेला क्षेत्र के लिए तीन डायरिया रिस्पांस टीमें भी बनायी गयी हैं. इसके अलावा तीन दुर्घटना राहत चिकित्सा दल को भी तैयार किया गया. इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर और चूना छिड़काव के लिए दो दल तैयार किया गया है, ताकि मेल क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सके. दो खाद्य निरीक्षक दल की भी तैयारी है, जिसमें एक खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी है वहीं तीन और की मांग विभाग से की गयी है. दवाओं की जांच के लिए दो औषधि निरीक्षक दल तैयार किये गये हैं, जिसमें दो औषधि निरीक्षक देवघर में हैं ओर दो अन्य राज्य से मांगे गये है. इसके अलावा 21 स्थान पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. रूटलाइन में 10 मोटरसाइकिल टोटो एंबुलेंस की सुविधा भी दी जायेगी. मेला क्षेत्र में कुल 41 एंबुलेंस को लगाया गया है. इसके अलावा माहवारी निषेध छिड़काव दल को भी तैयार किया गया है. वहीं दवाओं व अन्य सारी सुविधाओं के लिए भी विभाग को लिखा गया है.218 चिकित्सक और 529 पारा मेडिकल रहेंगे तैनात
मेला के दौररान 218 चिकित्सकों की जरूरत है, जिसमें 190 चिकित्सकों की मांग विभाग से की गयी है, जिसमें देवघर जिले के भी 30 चिकित्सक होंगे. इस प्रकार स्वास्थ्य कर्मचारी 529 की जरूरत है, जिसमें 210 पारामेडिकल कर्मी देवघर जिले के हैं और 319 पारामेडिकल कर्मियों की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है