23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सस्ते डीजल के लालच में व्यक्ति ने गंवाए 38 हजार रुपये, साइबर ठगों ने ट्रैक्टर मालिक को बनाया निशाना

Cyber Crime: देवघर में साइबर ठगों ने सस्ते डीजल का लालच देकर एक ट्रक मालिक से 38 हजार रुपये ठग लिये. मामले की जानकारी पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को दी. आरोपी ने क्यूआर कोड के माध्यम से ठगी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने खुद को प्लांट कर्मी बताकर पीड़ित को अपने झांसे में लिया.

Cyber Crime: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंसडीहा गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक अविकांत कुमार को कम दाम में डीजल का लालच देकर अज्ञात व्यक्ति ने 38 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में शिकायत करने पीड़ित ट्रैक्टर मालिक साइबर थाना पहुंचा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठग ने खुद को प्लांट का कर्मचारी बताकर पहले विश्वास दिलाया और फिर क्यूआर कोड भेजकर रकम ऐंठ ली. बाद में उसका मोबाईल बंद हो गया, जिससे ठगी का खुलासा हुआ.

आरोपी ने खुद को प्लांट कर्मी बताया

सूत्रों के मुताबिक अविकांत कुमार के पास तीन ट्रैक्टर हैं और उन्हें नियमित रूप से डीजल की जरूरत पड़ती है. 18 जुलाई को वे तीरनगर ढाबा पर बैठे थे, तभी एक अजनबी ने खुद को नजदीकी प्लांट का कर्मी बताते हुए बातचीत शुरू की. उसने दावा किया कि हर महीने उसके पास 500 लीटर से अधिक डीजल बच जाता है, जिसे वह 80 रुपये प्रति लीटर की दर से दिलवा सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्यूआर कोड भेजकर की ठगी

आरोपी ने अगले दिन यानी 19 जुलाई की सुबह ट्रैक्टर मालिक से गाड़ी पेट्रोल पंप मंगवाया, जहां 650 लीटर डीजल दिलवाने का वादा किया गया. आरोपी ने क्यूआर कोड भेजा, जिस पर अविकांत ने दो बार में 2000 और फिर 36000 रुपये भेज दिये. इसके बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया और डीजल पंप पर पैसे न पहुंचने के कारण पंपकर्मी ने डीजल छोड़ने से इनकार कर दिया. ड्राइवर के सूचित करने पर अविकांत ने ठगी को अंदाजा हुआ और सीधे साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें चमत्कार! अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से गिरी 5 साल की बच्ची, खरोंच तक नहीं आयी

यह भी पढ़ें Shravani Mela: श्रावणी मेला में खुली बिजली विभाग की पोल, अंधेरे में भटकते दिखे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें बाबा पर जलार्पण के बाद मां बगलामुखी से नहीं लगायी अर्जी, तो अधूरी रह जायेगी कामना! जानिये क्या है मान्यता

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel