संवाददाता, देवघर : बारिश की वजह से कई वर्षों बाद देवघर के डढ़वा नदी में जलस्तर बढ़ गया है. बारिश से डढ़वा नदी उफान पर है. रविवार की सुबह डढ़वा नदी में खंडहरा के पास लिफ्ट इरिगेशन का कुआं पानी में बह गया. पानी की तेज धार से कटाव भी तेजी से हो रहा है. खंडहरा व नवाडीह मौजा में करीब 10 कट्ठा जमीन कटाव से पानी में समा गया. नदी किनारे 10 कट्ठा जमीन पर धान की फसल लगायी गयी थी. वहीं पिछले 20 वर्षों से बालू का उठाव होने से डढ़वा नदी में खेत के किनारे 15 फीट तक गड्ढा हो चुका है. बालू के अभाव में जलस्तर बढ़ने से नदी की चौड़ाई बढ़ गयी है, जिस कारण कटाव हो रहा है. खेत नष्ट होने से किसान परेशान हैं. किसानों ने सरकार से इस इलाके में तटबंध निर्माण की मांग की है. आसपास के ग्रामीण राकेश रंजन सहित कई लोगों ने बताया कि कई वर्षों बाद डढ़वा नदी उफान पर है, जिससे कटाव हो रहा है. इधर मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश होगी. इस दौरान दोपहर में हल्की धूप भी होगी व शाम में बारिश हो जायेगी. रविवार को देवघर में 10 एमएम बारिश हुई है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि अभी 15 दिनों तक मानसून का असर कम होनेवाला नहीं है. इस वर्ष औसत से अधिक बारिश की संभावना है. हाइलाइट्स लिफ्ट इरिगेशन का कुआं भी बह गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है