चितरा. कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पर जेसीसी सदस्य ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. मालूम हो कि चितरा कोलियरी के सिविल विभाग में कार्यरत व ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि अभिषेक कुमार के साथ डीएवी प्राचार्य द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. वहीं, कोलियरी के यूनियन प्रतिनिधियों ने घटना की कड़ी निंदा की है. दरअसल, यूनियन नेता सह ईसीएल कर्मचारी अभिषेक कुमार बच्चे का एडमिशन के लिए डीएवी स्कूल गये थे. इस क्रम में उन्होंने प्राचार्य से बातचीत के लिए पर्ची में अपने नाम के साथ जेसीसी सदस्य भी लिखा था. पर्ची पर जेसीसी सदस्य लिखा देख प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी यूनियन प्रतिनिधि पर भड़क गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनायी. इसके बाद यूनियन प्रतिनिधि घटना से मर्माहत होकर प्राचार्य कार्यालय से बाहर निकल गए. यूनियन नेता के साथ दुर्व्यवहार मामले की सूचना मिलने पर कोलियरी के अन्य जेसीसी सदस्यों ने कड़ी निंदा की है. कहा कि जेसीसी सदस्य के साथ इस प्रकार दुर्व्यवहार करना काफी निंदनीय है. वहीं, डीएवी प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि जेसीसी सदस्य अभिषेक कुमार के साथ पूर्व से परिचित नहीं थे. जिस वजह से मिसअंडरस्टैंडिंग हो गयी. मैंने उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है