प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर में शुक्रवार को रवींद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीसी विशाल सागर शामिल हुए. इस दौरान डीसी ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के एक प्रतीक के रूप में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को याद किया जाता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रवींद्र नाथ टैगोर का झारखंड से पुराना नाता है, उनकी रचनाओं में झारखंड की प्रकृति, सुंदरता और संस्कृति का वर्णन भी मिलता है.
वहीं डीसी ने कहा कि एक अच्छे लेखक, कवि, विद्वान, कलाकार, पेंटर, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है . इस दौरान कृषि महाविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स चल रहा है आने वाले दिनों कृषि से संबंधित अन्य कोर्स भी यहां से शुरू किये जायेंगें. वही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और आने वाले समय में क्लाइमेट चेंज की वजह से एग्रीकल्चर का महत्व और बढ़ेगा. ऐसे में आवश्यक है कि अपने पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए अपने राज्य व देश के लिए एक बेहतर और काबिल कृषि वैज्ञानिक के रूप में अपना योगदान दें.विद्यार्थी जीवन में सोशल मीडिया का उपयोग आवश्यकता अनुसार करें
महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से बात करते हुए डीसी ने सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण है, जिसका उपयोग बच्चों को कई तरह से लाभ दे सकता है, लेकिन इसके कुछ जोखिम भी हैं. सोशल मीडिया का उपयोग बच्चों को दोस्तों और परिवार से जुड़ने, शिक्षा प्राप्त करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और नयी जानकारी हासिल करने में मदद कर सकता है. हालांकि, सोशल मीडिया का गलत उपयोग बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है, जैसे कि साइबर बुलिंग, गलत जानकारी का प्रसार और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव. ऐसे में सोशल मीडिया के सही और सुरक्षित उपयोग के साथ जिम्मेदार सोशल मीडिया उपयोगकर्ता बनें और जरूरत के अनुसार ही उपयोग करे.
डीसी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान डीसी ने रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. वहीं कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने रवींद्रनाथ टैगोर की रचना पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. ज्ञात हो कि रवींद्रनाथ टैगोर जयंती हर साल सात मई को मनायी जाती है. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीड़ीओ संतोष चौधरी, केवीके सुजानी के वरीय वैज्ञानिक राजन ओझा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मनोज कुमार महतो, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जयप्रकाश व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व महाविद्यालय के प्रोफेसर कर्मी के साथ-साथ छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है