संवाददाता, देवघर : शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की संयुक्त अध्यक्षता में एसपी माइंस चितरा कोलियरी से कोयला परिचालन व विस्तारीकरण को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीसी ने चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण व राजस्व वृद्धि के अलावा विभिन्न अहम बिंदुओं पर अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने एसपी माइंस चितरा के जीएम को जिला स्तर पर चितरा कोलियरी के बकाये रॉयल्टी को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. डीसी ने चितरा कोलियरी से कोयला परिचालन को लेकर आ रही समस्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व चितरा माइंस के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही कोयला परिचालन को शुरू करने के अलावा कोयला चोरी को रोकने के उद्देश्य से देवघर व जामताड़ा के अधिकारी सहित थाना को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसी हीरा कुमार, एसपी माइंस के जीएम एके आनंद, मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार सहित सारठ व पालोजोरी के बीडीओ व सीओ थे. हाइलाइट्स देवघर व जामताड़ा की संयुक्त टीम की निगरानी में शुरू होगा कोयला का परिचालन एसपी माइंस चितरा का होगा विस्तारीकरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है