देवघर. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जिला प्रशासन ने शोकसभा की. इसमें दिवंगत की आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. देवघर सर्किट हाउस परिसर में शोकसभा में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. डीसी ने कहा कि दिशोम गुरु के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसी हीरा कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला भूअर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है