सारवां. डीडीसी पीयूष सिन्हा ने शुक्रवार को सारवां के बैजनाथपुर के आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान केंद्र के बच्चों व सेविका ने अशोक पत्ता, खजूर का पत्ता, सेवाल पत्ता और फूल का स्वयं से निर्मित पुष्प गुच्छ देकर डीडीसी का स्वागत किया. वहीं, डीडीसी ने बच्चों से परिचय लिया व उनको स्लेट पर ए, बी, सी, डी यानी अल्फाबेट्स लिखवाकर देखा. साथ ही डीडीसी की ओर से पूछे गए सवालों का बच्चों ने सहजतापूर्वक जवाब दिया. वहीं, केंद्र में सफाई, पोषाहार वितरण, बच्चों की उपस्थिति, पोषण ट्रैक्टर व टीकाकरण से संबंधित जानकारी ली. साथ ही सेविका से आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम की जानकारी ली. इस पर सेविका गीता कुमारी सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह एएनएम केंद्र पर आती हैं और टीकाकरण भी होता है. इसमें सहिया सहयोग करती हैं. डीडीसी ने सेविका को बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. कहा कि बच्चे केंद्र से निकालने के बाद एक बेहतर माहौल में अपना भविष्य गढ़ सके. वहीं, डीडीसी ने प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर के जर्जर भवन का जायजा लिया और बीडीओ को रिपोर्ट करने को कहा. मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ रजनीश कुमार, बीएओ विजय कुमार देव, सेविका गीता कुमारी सिंह, सहायिका बेबी कुमारी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: डीडीसी पीयूष सिन्हा ने बैजनाथपुर आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है