24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : 10 साल से बंद पड़े घर में अज्ञात अधेड़ का फंदे से लटका मिला शव

नगर थाना क्षेत्र के हदहदिया पुल के पास गुरुवार को उस वक्त हडकंप मच गया, जब 10 सालों से बंद पड़े एक मकान को खोला गया, तो उसके अंदर फांसी पर लटका हुआ एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिला.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के हदहदिया पुल के पास गुरुवार को उस वक्त हडकंप मच गया, जब 10 सालों से बंद पड़े एक मकान को खोला गया, तो उसके अंदर फांसी पर लटका हुआ एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिला. मृतक के शरीर पर गेरुआ रंग के कपड़े थे. इससे आशंका लगायी जा रही है कि वह कोई श्रद्धालु या कांवरिया है. दरअसल, कई दिनों से इस मकान से दुर्गंध आ रही थी. पड़ोस के लोगों द्वारा कहे जाने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर मृतक का शव बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक, जिस मकान से अज्ञात का शव बरामद किया गया है, वह अधिवक्ता ललित झा का बताया जाता है. बताया जाता है कि यह मकान जर्जर हो गया था. इस कारण उसका मुख्य गेट बाहर से बंद कर दिया था. यह मकान करीब 10 वर्षों से बंद पड़ा है. अंदर कमरे खुले थे, जिसमें ताला नहीं लगा था. बदबू निकलने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. छानबीन के क्रम में मुख्य गेट का ताला खोलकर कैंपस में अंदर प्रवेश किया. उसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया. वह फंदे से लटका हुआ था. शव काफी सड़ चुका है, जिसे देखने से लगा कि करीब एक सप्ताह से अधिक पुराना है. मृतक ने गेरुआ कपड़ा पहन रखा था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि उसकी हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या कर ली है. कैंपस में काफी झाड़ी थी और मकान के बाहर पुराना ट्रंक आदि रखा हुआ था. वहीं मृतक के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हाइलाइट्स -सूचना मिलते ही पहुंची नगर थाने की पुलिस, क्षत विक्षत शव बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए -बंद पड़े मकान से आ रही थी दुर्गंध, तब आसपास के लोगों ने सूचित किया मकान मालिक को -मकान मालिक से सूचना पाकर जांच में पहुची थी नगर थाने की पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel