सारवां. प्रखंड संसाधन केंद्र में खेलो झारखंड 2025 के खेल प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों की शनिवार को बैठक हुई. इस दौरान बीपीओ की देखरेख में प्रखंड में 14 से 20 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए स्कूलस्तर पर कक्षा 6 से 12 में पढ़ने वाले अंडर- 14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के बालक व बालिका के विभिन्न खेलों को संपन्न कराने को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया. कहा कि सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में खेल प्रशिक्षक प्लस टू विद्यालय बंदाजोरी के अखिलेश कुमार राजवर, विक्रम सिंह प्लस टू विद्यालय सारवां, वीरेंद्र कुमार दे, दशरथ यादव, धनंजय कुमार, कैलाश झा, राजेश यादव, राजकुमार यादव, प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है