मधुपुर. शहर के राजबाड़ी रोड स्थित एक होटल सभागार में नगर कांग्रेस कमिटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव शबाना खातून ने कहा कि हम सभी के अभिभावक झारखंड राज्य निर्माता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के खबर से मन मर्माहत है. लंबी बीमारी के बाद 81 वर्ष की उम्र में वह हम सभी को छोड़कर चले गये. मौके पर नगर अध्यक्ष सैफ अहमद, गोल्डी खान, मुशर्रफ हुसैन, अमर शर्मा, दीनबंधु भैया, विजय लच्छीरामका, राजीव कुमार , इमरान अशर्फी, शहज़ाद खान, सुनील कुमार दास, अदनान यूसुफ, अमजद खान, नौशाद अंसारी, फिरोज़ अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है