मधुपुर. करौं प्रखंड क्षेत्र के गंजोबारी स्थित तेली साहू समाज के कुल देवता बाबा नायक धाम में चैती पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होने बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष सह समस्तीपुर जिलांतर्गत मोरवा विधायक रणविजय साहू ने शुक्रवार को मेला का उद्घाटन किया. इसके उपरांत उन्होंने अपने कुल देवता का पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने बाबा नायक धाम को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की. पूजा के उपरांत उन्होंने प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के मधुपुर स्थित आवास पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने मंत्री से तेली समाज के बाबा नायक धाम को पर्यटन स्थल के साथ राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की. मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनकी मांग को लेकर पहल करेंगे. इसके अलावा गंजोबारी में विकास को लेकर चर्चा की. मौके पर मुखिया दिनेश मंडल, महादेव साव, रितेश रंजन, विमल किशोर बिट्टू, प्रदीप साव, राजेश रंजन, दीपक मंडल, दिनेश मंडल आदि मौजूद थे. —————- बाबा नायक धाम गंजोबारी में मेले का हुआ उद्घाटन गंजोबाड़ी बाबा नायक धाम को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है