27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar Accident: कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक नाबालिग समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Deoghar Accident: देवघर में आज मंगलवार की अगले सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. जमुनिया के पास कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है. हादसे में 23 लोग घायल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Deoghar Accident | देवघर, संजीत मंडल: देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास आज मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत की आधिकारिक सूचना है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इसके अलावा 23 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं. इनमें कई गंभीर रूप से भी घायल हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. सभी मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.

बिहार के 4 लोगों की गयी जान

मृतकों की पहचान देवघर जिले के मनोहरपुर थाना अंतर्गत चकरमा गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष तुरी, बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के लोकरिया थाना अंतर्गत मतराजी गांव निवासी 45 वर्षीय दुर्गावती देवी और 35 वर्षीय जानकी देवी, पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत तरेगना गांव निवासी 40 वर्षीय समदा देवी और वैशाली जिला के महनार गांव निवासी सुनील पंडित का 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार उर्फ शिवराज के रूप में हुई है.

Deoghar Accident 1
बस के उड़े परखच्चे

बसुकिनाथ धाम जा रहे थे श्रद्धालु

देवघर एसडीओ रवि कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु देवघर बाबा धाम से दर्शन कर बासुकिनाथ धाम जा रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 5 बजे चालक को झपकी आयी और बस अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक से जा टकरायी. इसके बाद बस कुछ दूर आगे गयी और ईंट के ढेर से टकरा गयी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

Traffic Divert 1
घटना की जानकारी देते एसडीओ रवि कुमार

एसडीओ ने बताया कि घटनास्थल पर ही बस चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में फिलहाल 23 घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं.

सांसद निशिकांत दुबे ने 18 मौत का किया जिक्र

इसी बीच सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए 18 श्रद्धालुओं की मौत का जिक्र किया है. हालांकि आधारिक तौर पर अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

बस के उड़े परखच्चे

Deoghar Accident 2
गैस सिलेंडर से लदी ट्रक

बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गये हैं. हालांकि बस में सवार कुछ श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी है. कांवरियों से भरी बस की टक्कर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से हुई है.

यह भी पढ़ें

Ranchi Traffic: 31 जुलाई और 1 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, भारी वाहनों की नो एंट्री, कई जगहों पर रूट डायवर्ट

तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम का कण-कण भक्ति में लीन, देर शाम तक 2.5 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel