27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar Accident: सामने आयी हादसे की बड़ी वजह, यात्री के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

Deoghar Accident: मंगलवार की सुबह जमुनिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे में यात्री अजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हादसे का शिकार हुई बस में अजीत भी सवार थे. उन्होंने अपने बयान में उस भयावह मंजर को बयां किया, जिसने उसकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी.

Deoghar Accident: देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया के पास 29 जुलाई, मंगलवार की सुबह कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के अफसरगंज निवासी अजीत कुमार के बयान पर देवीपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. हादसे का शिकार हुई बस में अजीत भी सवार थे. उन्होंने अपने बयान में उस भयावह मंजर को बयां किया, जिसने उसकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी.

दर्दनाक हादसे पर अजीत का बयान

अजीत ने बताया कि 26 जुलाई को वह अपने माता-पिता और गांव के कुछ लोगों के साथ बैद्यनाथ धाम जल चढ़ाने आये थे. 28 जुलाई की रात बाबा पर जलार्पण के बाद 29 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे वे लोग बस (जेएच 15 एच-6357) से बासुकीनाथ नाथ जाने के लिए निकले, लेकिन सुबह 6 बजे के करीब जमुनिया जंगल, मोहनपुर के पास उनकी बस एक ट्रक से जोरदार टकरा गयी. बस में आगे बैठी अजीत की मां समदा देवी सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई. वहीं पिता देवकी प्रसाद को गंभीर हालत में पहले सदर अस्पताल, फिर एम्स देवघर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ओवरटाइम कर रहा था चालक

इस पूरे घटनाक्रम ने अजीत ने बस ड्राइवर की लापरवाही और ओवरलोडिंग को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है. उसने आरोप लगाया है कि बस मालिक चालक से ओवरटाइम में काम करवा रहे थे. ओवरटाइम करने के कारण ड्राइवर थका हुआ था. इसी कारण चालक को झपकी आई और यह दर्दनाक हादसा हो गया. मालूम हो इस दर्दनाक हादसे में चालक समेत 6 लोगों की मौत हुई थी. जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल थे.

इसे भी पढ़ें

मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड के इन 3 जिलों में होगी भारी बारिश, रहें सतर्क

रांची से 10 लाख रुपये फिरौती के लिए छात्रा का अपहरण, रामगढ़ के कुजू से बरामद, पांच गिरफ्तार

Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति आगमन को लेकर आज और कल इन जगहों पर नहीं चलेंगे ऑटो-टोटो, निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel