24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : ड्राइवर को आई झपकी और…देवघर सड़क दुर्घटना की वजह कहीं ये तो नहीं

Watch Video : देवघर में मंगलवार सुबह जमुनिया के पास कांवरियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

Watch Video : झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई. एसडीओ सदर रवि कुमार ने बताया, “दुर्घटना की सूचना सुबह 4-5 बजे मिली. देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस ने नियंत्रण खो दिया और एक ट्रक से टकरा गई. चालक की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को सदर अस्पताल लाया गया है. पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, और 23 घायलों का इलाज चल रहा है.”

आगे एसडीओ सदर रवि कुमार ने बताया, “हादसे के कारण के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन प्रारंभिक जो खबर मिली है उसके अनुसार ड्राइवर को झपकी लग गई थी. कांवड़िये थके थे. ड्राइवर भी संभवत: थका हो सकता है जिसकी वजह से उसे झपकी आ गई.’’

यह भी पढ़ें : Deoghar Accident: कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

देवघर हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत

दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.’’ हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

घायलों में से कई की हालत गंभीर

एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel