23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: देवघर प्रशासन ने श्रावणी मेला से पहले लिया फैसला, मंदिर प्रांगण से हटेगा अतिक्रमण

श्रावणी मेले को लेकर देवघर जिला प्रशासन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा की बैठक हुई. इस बैठक में फैसला हुआ कि मेले के दौरान वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा.

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2024 के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला प्रशासन ने राजकीय श्रावणी मेला, 2024 की तैयारियों से संबंधित विचार विमर्श किया और सुझावों से अवगत हुए. इस बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी सभा की सहमति से राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआइपी दर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

मंदिर प्रांगण से हटेगा अतिक्रमण

डीसी ने कहा कि बाबा मंदिर के आसपास व मंदिर प्रांगण के अंदर अतिक्रमण पूरी तरह से हटायें ताकि श्रावणी माह में मंदिर  मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. डीसी ने धर्मरक्षिणी के सदस्यों से शीघ्रदर्शनम कूपन की राशि को बढ़ाने पर चर्चा की. वहीं बैठक में सभी की सहमति से शीघ्र दर्शनम कूपन की कालाबाजारी करने वालों को चिह्नित करने का निर्देश डीसी ने मंदिर प्रभारी को दिया. साथ ही सख्त निर्देश दिया कि वैसे तत्व जो कालाबाजारी करते हैं, उनका कोड निष्क्रिय (ब्लॉक) करें.  इसके अलावा श्रावणी मेला के दौरान किये जाने वाले विभिन्न इंतजामों पर विस्तृत चर्चा की गयी, ताकि देवघर आने वाले श्रद्धालु सुखद अनुभूति लेकर जायें.

मंदिर के आसपास सारी व्यवस्था दुरुस्त करें

डीसी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाबा मंदिर के आसपास यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत व पेयजल व्यवस्था को और भी बेहतर करें. सारी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. बैठक में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीडीसी नवीन कुमार, एहडीओ देवघर सह मंदिर प्रभारी सागरी बराल, एसडीपीओ ऋृत्विक श्रीवास्तव, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा प्रशांत लायक, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सरदार पंडा गुलाबा नंद ओझा, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, पंडा समाज की ओर से विनोद दत्त द्वारी एवं दुर्लभ मिश्रा, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Also Read : नगर निगम की चेतावनी : दुकानों के पास से हटायें अतिक्रमण, वर्ना जब्त होंगे सामान

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel