24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के मीना बाजार में लगी भीषण आग, 41 दुकानें जलकर राख, ढाई करोड़ का नुकसान

देवघर के मीना बाजार में आग लगने से भारी तबाही मच गयी. 41 दुकानें जलकर राख हो गयी हैं. इससे करीब ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है. आग बुझाने में करीब आठ घंटे लग गए. दुकानदारों की पीड़ा जानने पहुंचे मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाएंगे.

देवघर: शहर के मीना बाजार (सब्जी मंडी) में भीषण आग लगने से भारी तबाही मच गयी. घटना में एक-एक कर 41 दुकानें जलकर राख हो गयीं और दुकान में रखे करीब ढाई करोड़ के सामान जल गए. घटना के बाद से चारों तरफ अफरातफरी मच गयी. दमकल के साथ आसपास के लोग भी आग बुझने में जुट गए. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में करीब आठ घंटे लग गए. जो दुकानें जली हैं उनमें अधिकतर कपड़े की छोटी-छोटी दुकानें थीं. घटना के बाद दुकानदारों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया. दुकानदारों ने असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. मधुपुर विधायक सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन पीड़ित दुकानदारों से मिले और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.

दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी


आग लगने की घटना शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद एक दुकान से दूसरे और तीसरे दुकान में फैलती चली गयी और एक-एक कर मीना बाजार के एक हिस्से की सभी दुकानें जल गयीं. इस घटना ने दुकानदारों की कमर तोड़ कर रख दी है. दुकानदारों ने कहा कि उनके कमाने खाने का जरिया बंद हो गया. जो दुकानें जलीं हैं, उनमें अधिकतर लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं. इस अग्निकांड में उनकी सारी पूंजी भी नष्ट हो गयी. अधिकांश कपड़े की छोटी-छोटी दुकानें जली हैं. वहीं एक घी की दुकान, एक किराना दुकान व एक ड्राई फ्रूट्स सहित पूजा आदि की दुकान भी पूरी तरह से जल गयी. उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने पर भी रात को पुलिस-प्रशासन के कोई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. रात से ही पीड़ित दुकानदार मीना बाजार सब्जी मंडी में डटे रहे. सुबह से अलग-अलग व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों का पहुंचना शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक कोई सरकारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, तो सभी दुकानदार एकजुट होकर जुलूस की शक्ल में नगर थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा नगर आयुक्त सहित डीसी व एसपी को भी दुकानदारों ने संयुक्त आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है.

अधिकारियों के समक्ष दुकानदारों ने जताया आक्रोश


कबूतर धर्मशाला गली के सभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान दिनभर बंद रखे. सब्जी मंडी के खुदरा दुकानदारों ने भी शनिवार को अपनी दुकानें नहीं खोली. सुबह में सबसे पहले देवघर बीडीओ देवानंद राम पहुंचे, तो नाराज दुकानदारों ने उन्हें काफी भला-बुरा कहा. बाद में एसडीओ रवि कुमार व नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. दोपहर में डीसी विशाल सागर व एसी हीरा कुमार भी सब्जी मंडी पहुंचे व जली हुई दुकानों को देखकर पीड़ित दुकानदारों को सरकारी मदद दिलाने का अश्वासन दिया.

मंत्री हफीजुल ने लिया घटनास्थल का जायजा


शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे मधुपुर विधायक सह सूबे के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने राख हुई दुकानों का घूम-घूम कर जायजा लिया. इसके बाद पीड़ित दुकानदारों से कहा कि सरकारी नियम के तहत जो मुआवजा बनता है, मुख्यमंत्री से पहल कर उसका लाभ दिलायेंगे. दुकानदारों से मंत्री ने कहा कि जिनकी दुकानों की जो संपत्ति जली है, ईमानदारी से नगर आयुक्त की जांच में वे लोग रिपोर्ट करायें. सरकार जरूर उन लोगों को लाभ दिलायेगी.

आग बुझाने में नौ दमकल पानी हुए खर्च


दुकानों में लगी आग बुझाने के लिए पहले लोगों ने प्रयास किया. बाद में सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी तो देर रात 11:55 बजे से एक-एक कर नौ दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचती गयी. पूरी तरह से इन दुकानों की आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के कर्मियों को आठ घंटे लग गये और सुबह के आठ बजे तक पूरी तरह से आग बुझाया गया. दोपहर तक दुकानों के मलबे से धुआं उठता रहा, जो फिर से बढ़ने लगा तो अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. इसके बाद शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे छोटी दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर फिर आग बुझाया.

ये भी पढ़ें: अफीम की खेती के लिए बदनाम खूंटी के लोगों से गृह सचिव वंदना डाडेल की अपील, ऐसे बनाएं नशामुक्त झारखंड

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel