23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : कतार नहीं रुके, सेवा में झलके विनम्रता: डीसी

देवघर में तीसरी सोमवारी को बड़ी श्रद्धालु भीड़ की उम्मीद के मद्देनजर प्रशासन ने रविवार रात से अलर्ट मोड रखा है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिस तरह से दो सोमवारी खास तौर से दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को सफलता पूर्वक जलार्पण करवाने में आप सभी सजग और सतर्क रहे हैं, तीसरी सोमवारी को भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसलिए रविवार की रात से ही सभी अपने-अपने ड्यूटी पोस्ट पर या क्षेत्र में अलर्ट रहें. उक्त बातें शनिवार को बीएड कॉलेज परिसर स्थित प्रशासनिक शिविर में तीसरी सोमवारी को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कही.

उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ मेला ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों से कहा कि हम सबों की प्राथमिकता देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण कराना है, इसलिए आपकी ड्यूटी में सेवा भाव और विनम्रता झलके. रूटलाइन, बाबा मंदिर, संपूर्ण मेला क्षेत्र, कांवरिया पथ, ट्रैफिक में तैनात सभी कर्मी रविवार को देर रात से अलर्ट मोड में रहें. रूटलाइन और बाबा मंदिर में तैनात सभी कर्मियों पूरी सजगता से कतार को आगे बढ़ते रहें, कतार कहीं रूके नहीं. भीड़ नियंत्रण में को-ऑर्डिनेशन व कम्यूनिकेशन गैप की कोई गुंजाइश नहीं रहे.

बिना गैप कतार को आगे बढ़ाते रहें

डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं की कतार बिना गैप के आगे बढ़ते रहे, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें. साथ ही सभी कर्मी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि सभी मैजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी समन्वय बनाये रखें, आइएमसीआर से कनेक्ट रहें. सूचना मिलते ही टेकअप करें और श्रद्धालुओं की समस्या का समाधान करें.

क्यू और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष फोकस रखें : एसपी

संयुक्त ब्रीफिंग में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मेला के दौरान सोमवार को अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना है. इसलिए सभी पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा में लगे कर्मी क्यू मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष फोकस रखें. ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी अपने अपने कार्य क्षेत्र में सजग रहें, ताकि कहीं भी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. ब्रीफिंग के दौरान मेला ड्यूटी में लगे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों ने भी अपने अनुभव शेयर किये. पिछली दो सोमवारी की भीड़ नियंत्रण में कहां-क्या दिक्कतें हुई और सुधार कैसे हो सकती है, इस संदर्भ में अधिकारियों ने फिडबैक दिया. बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एनडीसी, डीटीओ, गोपनीय प्रभारी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला स्तर के अधिकारी एवं मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी सहित अन्य मौजूद थे.

हाइलाइट्स

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग. तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार रात से अलर्ट रहने के निर्देश

श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर ओपी व टीओपी वाइज समीक्षा

ड्यूटी के दौरान विनम्रता और सेवाभाव झलके

श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराना ही हम सबों की प्राथमिकता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel